BJP उम्मीदवार सुशील रिंकु डेरा सचखंड बल्लां हुए नतमस्तक, डेरा प्रमुख स्वामी निरंजन दास जी से लिया जीत का आशीर्वाद
जालंधर (दिशा सेठी): भारतीय जनता पार्टी जनता लोकसभा से उम्मीदवार सुशील रिंकू ने आज डेरा सचखंड बल्लां पहुंचकर डेरे के प्रमुख स्वामी निरंजन दास जी से जीत का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि बाबा जी की अपार कृपा दृष्टि और मेहर हमेशा ही मुझ पर रहती है। सुशील रिंकु ने कहा कि इस पवित्र स्थल पर आकर मुझे हमेशा अत्यंत खुशी और सुकून की अनुभूति मिलती है। उन्होंने कहा कि डेरा सचखंड बल्लां ने समाज सेवा और लोगों को धर्म का मार्ग दिखाने के लिए हमेशा ही मील के पत्थर स्थापित किए है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सभी जालंधर वासियों की मंगल कामना की अरदास की। सुशील रिंकु ने इस अवसर पर बाबा जी को अवगत करवाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज घोषणा की आदमपुर एयरपोर्ट का नामकरण श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा और तुगलकाबाद में श्री रविदास महाराज का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे लोगों की बुलंद आवाज को केंद्र सरकार द्वारा अमली जामा पहनाया जायेगा।

Share This
0
About Author

Social Disha Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *