Jalandhar : बारिश पड़ने पर जालंधर का हुआ बुरा हाल

टूटी सड़कों पर भरा है पानी, गिर रहे लोग


जालंधर ( दिशा सेठी ) : जालंधर में मंगलवार को मानसून की दूसरी बारिश पड़ते ही जालंधर के बुरे हाल देखने को मिल रहे है। जालंधर में टूटी सड़कों पर पानी इतना भर गया है कि वहां से गुजरने वाले लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। जालंधर के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर बड़े स्तर पर पानी इकट्ठा हो गया है। जहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन कामकाज के लिए लोगों के लिए वही रास्ता बचता है इसलिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर उस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।

टूटी हुई सड़कों पर काफी पानी खड़ा था। जिससे वहां पर गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कत सामना करना पड़ रहा था। वहां पर एक्टिव से गुजर रही लड़की जब पानी में फंसी तो उसकी एक्टिवा बंद हो गई, वह पानी में गिरते गिरते बच्ची।

वहां पर मौजूद लोगों ने उसकी मदद करके उसको पानी से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले ही वहां पर सब्जी लेकर लौट रही महिला ई रिक्शा से गिर गई थी। महिला के कई चोटे भी आई है।

Share This
0
About Author

Social Disha Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *