आम आदमी पार्टी के लोगहित फैसलों को जनता वोट देगीं : मोहिंदर भगत
जालंधर (दिशा सेठी): विधानसभा उपचुनाव जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों वार्ड नंबर 35, 36, 38, 39, 40, 41 और 44 में जनसंवाद किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मोहिंदर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की आप सरकार ने जनता की भलाई के लिए जो लोगहित फैसले लिए है,उसको देखते हुए जनता आम आदमी पार्टी को वोट देगी। आम आदमी पार्टी ने 2 साल में जो काम किया है उससे लोग बहुत खुश हैं।

आप सरकार ने 600 यूनिट मुफ्त बिजली, सरकारी नौकरियां, मुफ्त इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक, भ्रष्टाचार का खात्मा,सड़क सुरक्षा फोर्स और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा आदि वादे लागू किए जा चुके है और शेष सभी वादे जल्द पूरे किए जाएगें। मोहिंदर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं,शिक्षा और रोजगार मुहैया करवाने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहे है। जिस तरह से आम लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे मोहिंदर भगत की चुनावी कैंपेन को मजबूती मिल रही है। आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभा रहा है। मोहिंदर भगत ने वार्ड वासिओं से कहा कि उनकी हरेक समस्या का हल पहल के आधार पर किया जाऐगा।

वार्ड वासिओं ने मोहिंदर भगत को आश्वाशन दिलाया कि लोग जानते है कि जिसकी सरकार है, उसका ही विधायक होगा तो विकास में तेज़ी होगी। इसलिए लोग 10 जुलाई को झाड़ू का बटन दबाकर उन्हें कामयाब करेगें। इस अवसर पर शोभा भगत,रोमी वधवा, लक्खा सिंह, गुरसेवक सिंह, बलविंदर कुमार जेई, के एन भट्टी, दविंदर सिंह, अश्वनी कोल्लू, राहुल कशयप, संदीप बिल्ला, जसवीर बिट्टू, विक्की, हरक्रिशनदीप सिंह व् बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share This
0
About Author

Social Disha Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *