पंजाब (SDT): अगर आज जालंधर से लुधियाना जाने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। जालंधर कैंट के धनोवाली और फगवाड़ा के शूगर मिल चौक पर सोमवार को किसान अपनी मांगों के चलते अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठ गए हैं। इस वजह से जालंधर- लुधियाना हाईवे बंद हो गया है। पुलिस रूट डायवर्ट करके लोगों को निकाल रही है। हालांकि धरने की वजह से ट्रैफिक जाम भी हो गया है।
जालंधर कैंट रेलवे ट्रैफिक 3 घंटे प्रभावित रहेगा, जानिए कारण👇
रेल रोकने की कॉल नहीं दी गई है। रेल ट्रैफिक सुबह 11 बजे से 3 घंटे कैंट स्टेशन की नई इमारत के काम के दौरान बंद अमृतसर से फगवाड़ा तक प्रभावित रहेगा। पहले से 3 घंटों में ट्रेनों का रद्दीकरण, डायवर्जन, स्टापेज में बदलाव करने का प्रबंध किया गया है। रेलवे लाइन की रिपेयर के लिए धन्नोवाली रेलवे फाटक बंद रहेगा। रेलवे के आदेशपत्र के अनुसार सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक फाटक बंद रहेगा। रविवार को यहां पर ट्रैक की रिपेयर आरंभ की गई थी।
बता दें कि किसानों ये आंदोलन शाम तक रहेगा। किसान संगठनों ने रविवार को गांव- गांव में मुनादी करके इसमें हिस्सा लेने को किसानों को प्रेरित किया है। ये आंदोलन भारतीय किसान यूनियन और सहयोगी संगठन कर रहे हैं।
धरने के दौरान हाईवे के वैकल्पिक रास्ते
– जालंधर सिटी से एलपीयू: कैंट का रास्ते पकड़ें। जालंधर सिटी से कैंट में प्रवेश करके परागपुर के जरिए एलपीयू जाएं।
लद्देवाली एरियाः यहां से लोग तलहण, सलेमपुर होकर रेलवे अंडरपास से परागपुर गांव के सामने हाईवे पर पहुंच सकते हैं।
– लुधियाना से लोग फिल्लौर से नकोदर का रूट पकड़ सकते हैं। सेंट्रल सिटी में आने के लिए इसी रूट से जालंधर कैंट की तरफ मुड़ना होगा।

