लुधिआना ( दिशा सेठी ): लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी का कल निधन हो गया, उनकी अस्थियों को उनके परिवार द्वारा गु: पातालपुरी साहिब, कीरतपुर साहिब में जल में विसर्जित किया गया। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गुरप्रीत गोगी जी बहुत ही अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे और हमेशा लोगों की सेवा में मौजूद रहते थे। उन्होंने कहा कि श्री गोगी का अचानक इस दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखद है, गौरतलब है कि गुरप्रीत गोगी लुधियाना पश्चिम से विधायक चुने गए थे 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान गोगी हमेशा मुसीबत के समय लोगों के साथी रहे हैं और लोग भी उनके जनहितैषी कार्यों से खुश नजर आए। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य डॉ. सुखचैन सिंह गोगी, स्वराज सिंह बस्सी, नवनीत कौर बस्सी, डॉ. गीता बस्सी, रणधीर बस्सी, विशाल बत्ता, राजिंदर बत्ता के अलावा तनवीर सिंह धालीवाल, गुरप्रीत बब्बल, कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के पिता सोहन सिंह बैंस, माता बलविंदर कौर बैंस, मार्केट कमेटी के चेयरमैन कमिक्कर सिंह दाढी, ट्रक यूनियन के प्रधान तरलोचन सिंह लोची, ब्लॉक प्रधान जगीर सिंह भाओवाल, ब्लॉक प्रधान जुझार मुल्तानी, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह अरोड़ा, नितिन शर्मा, अंकुश पाठक आदि उपस्थित थे।