हज़ारो राम भक्तों ने जय श्री राम जयघोष करने वाले से मारपीट, हेट स्पीच, दो समुदाय में टकराव करवाने के मामलो मे दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर किया रोष प्रदर्शन

विदेशो में बैठे देश विरोधी लोगो ने साजिशन पंजाब की शांति भंग करने के मकसद से विवादित कार्यक्रम किया

 

जालंधर ( दिशा सेठी ) : जालंधर में जय श्री राम बोलने पर एक समुदाय विशेष द्वारा मारपीट की घटना को लेकर सनातनी रक्षा मंच की तरफ से श्री राम चौंक में धरना लगाया गया जिसमें महानगर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व मंदिर कमेटियों ने भाग लिया। इस धरने की अगुवाई सुशील शर्मा, महेश गुप्ता, योगेश धीर और सारे संत समाज ने की। इस दौरान सनातनी नेताओं ने कहा कि देश में कई जगह पर ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां एक समुदाय विशेष द्वारा यह नारे लगे थे कि ‘सर तन से जुदा कर देंगे सर तन से जुदा कर देंगे’ और इसके पहले देश के कई हिस्सों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं अब पंजाब में भी माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत ऐसा हुआ है।

इस दौरान सनातनी नेताओं ने कहा कि सारा समाज एकजुट है और पंजाब में ऐसी किसी साज़िश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सभी ने कहा कि जय श्री राम कहने से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।सभी ने प्रशासन से मांग की है कि जय श्री राम कहने पर एक हिंदू व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए ये नारे लगाए कि ‘सर तन से जुदा कर देंगे-सर तन से जुदा कर देंगे’ ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए क्योंकि किसी को भी जान से मारने की धमकी देना सीधा सीधा उसके जीवन जीने के संवैधानिक मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि जो लोग एक मज़हब विशेष को मानने वाले हैं उनकी गिनती तेज़ी से बढ़ रही है और शहर की महत्वपूर्ण व संवेदनशील जगहों के आस पास जैसे कि आर्मी कैंप, रेलवे स्टेशन और मुख्य मार्गों के आस पास इनकी आबादी तेज़ी से बढ़ना और इनका जमावड़ा होना गंभीर चिंता का विषय है जो किसी भयानक साज़िश की तरफ इशारा करता है इसकी गहन जांच हो क्योंकि यह पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था के साथ जुड़ा विषय है।

उन्होंने कहा कि ये लोग शहर के हर मोहल्ले में नाम बदल कर अपनी दुकान व व्यवसाय किस लिए चलाते हैं ? और अपना असली नाम छुपाकर हिन्दू नाम लिखकर लोगों की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ क्यूं करते हैं इस बात की जाँच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कि इन लोगों की आधार सहित वेरिफिकेशन होनी चाहिए कि ये कौन लोग हैं कहां से आए हैं और इनके क्या मंसूबे हैं।कहीं ये लोग भारत के बाहर से आए विदेशी घुसपैठिए तो नहीं जिन्हें इस देश से कोई प्रेम नहीं है। उन्होंने कहा कि इन लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन की जाए कि कहीं ये लोग आपराधिक बैकराउंड के तो नहीं हैं और ये लोग जहां से आए हैं वहां अपराधों में शामिल तो नहीं रहे वयूंकि जब से ये लोग पंजाब में आए हैं यहां आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।

इस मौके संत समाज से महामंडलेश्वर श्री 1008 बंसी दास जी महाराज, महंत केशव दास महाराज,स्वामी सच्चिदानंद जी, स्वामी राज किशोर जी, स्वामी सत शरण दास जी, महंत पवन जी महाराज, महंत सुरेश दास जी, महंत गोपाल दास जी, महंत सिया शरण दास जी, महंत राम दास जी, महंत हरे राम दास जी, मनोज नन्हा, मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी, राकेश राठौर, शीतल अंगुराल, सरबजीत सिंह मक्कड़, अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, ललित कुमार बब्बू, राणा वर्मा, हिमांशु मेहता, अरविंद कुमार अग्रवाल, अमित भाटिया, राजेश जैन, एडवोकेट विक्रम शर्मा, अमित तनेजा, हरीश सहगल, रविंदर धीर, नवल किशोर कंबोज, ईशांत शर्मा, नरेंद्र थापर, सुनील कुमार बंटी, रोहित जोशी, मनीष चौहान, विशाल शर्मा, सोनू थापर, दीपक कंबोज, राजीव टंडन, आरती राजपूत, दीपाली बागड़िया, चंदन रखेजा, अभी सिक्का, हनी कंबोज, किशन लाल शर्मा, सागर जॉर्ज, गौरव राय, प्रदीप खुल्लर, विनीत धीर, रजनीश कपाही, कुणाल शर्मा, ब्रजेश शर्मा, नरेंद्रपाल सिंह ढिल्लो, सन्नी शर्मा, भुवन मल्होत्रा, सन्नी बांसल, हिमांशु शर्मा, आशीष सहगल, क्षितिज ढल, सतपाल गोसाई, मनोज कुमार अग्रवाल, संदीप कुमार, गौरव मेहता अमित कौंडल, मिक्की पंडित, लाली प्रधान, राकेश भसीन, इंद्रजीत झा, प्रमोद गुप्ता, सुतीक्ष्ण संबरोल, अभिमन्यु घई, राकेश आदि उपस्थित थे।

Share This
0
About Author

Social Disha Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *