अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व मेंबर नासिर सलमानी भाजपा में शामिल

सलमानी के भाजपा में शामिल होने से जिले में भाजपा होगी और मजबूत : सुशील रिंकू
जालंधर (दिशा सेठी): भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू के प्रचार को उस समय बल मिला, जब जालंधर से अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व मेंबर व आप नेता नासिर सलमानी अपने समर्थकों समेत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने नासिर सलमानी का भाजपा में आने पर स्वागत किया और कहा कि उनकी ज्वाइनिंग के बाद जिले में भाजपा और मजबूत होगी।

नासिर सलमानी पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के मेंबर रहे हैं और मुस्लिम समुदाय में उनका अच्छा खासा प्रभाव है। समुदाय के वह एक कद्दावर नेता हैं, जिन्होंने मुस्लिम समुदाय के मसले हल करवाने के लिए काफी प्रयास किए हैं। इसी बदलौत मुस्लिम कम्युनिटी में उनकी अच्छी पकड़ है। नासिर सलमानी ने कहा कि उन्होंने सुशील रिंकू के समर्थन में यह बड़ा फैसला लिया है और आने वाले दिनों में उनके और भी कई समर्थक आप को अलविदा कहकर भाजपा को ज्वाइन करेंगे। सलमानी ने कहा कि सुशील रिंकू ने बतौर एमएलए और बतौर सांसद जालंधर के लिए बहुत कुछ किया है। जितनी भागदौड़ रिंकू ने पिछले आठ महीने में बतौर सांसद रहते हुए शहर के लिए की है, उतनी आज तक किसी नेता ने नहीं की। वह चाहते हैं कि सुशील रिंकू एक बार फिर से भारी मतों से विजयी होकर जालंधर के सांसद बनें और शहर से जुड़े हुए मसलों को हल करवायें। इस मौके पर नासिर सलमानी की टीम के सदस्य भी मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने नासिर सलमानी का पार्टी में आने पर सिरोपा पहनाकर स्वागत किया। वाजिद सलमानी, कलीम सलमानी, शहजाद सलमानी, गयूर सलमानी समेत कई गणमान्विय विधायक शीतल अंगुराल के नेतृत्व में जालंधर में भाजपा में शामिल हुए।

Share This
1
About Author

Social Disha Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *