सीता राम, जय सीता राम, राजा राम, जय राजा राम, के संकीर्तन से आनंदमय हुआ शक्ति नगर

जालंधर ( दिशा सेठी ) : श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास की पावन मेला में प्रभात फेरी का आयोजन श्री मंगत राम जी के निवास स्थान में किया गया। संकीर्तन का शुभारंभ विपुल सिसोदिया, दीपक शर्मा, राकेश मग्गो, सनी दुआ, तापस प्रभु ने मंगलाचरण, गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व से किया। कुलदीप मेहता ने कार्तिक मास की महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि इस मास में अधिक से अधिक हरिनाम करना चाहिए, इससे भगवान की प्रसन्नता मिलती है और हमारे किए हुए जितने भी पाप हैं वह नष्ट हो जाते हैं।

सबको सभी प्रभात फेरी में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। दीपक शर्मा ने सीताराम, सीताराम, सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए का संकीर्तन करते हुए माहौल भक्तिमय कर दिया। आकाश मल्होत्रा ने मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे का संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी को आगे बढ़ाया। नीरज कोहली ने जय जय राधा रमण हरि बोल जय जय राधा रमण हरि बोल का संकीर्तन करते हुए सभी को नृत्य करने पर विवश किया। अंत में कुलदीप मेहता ने गोविंद जय जय, गोपाल जय जय का संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी को महामंत्र के साथ विश्राम दिया।

प्रभात फेरी मंगत राम जी के निवास स्थान से होती हुई दिनेश कत्याल, लोकेश आनंद, रवि आनंद, हरबंस गगनेजा के निवास स्थान पर गई जहां प्रभातफेरी का पुष्प वर्षा और भगवान् की आरती के साथ जोरदार स्वागत हुआ। पूरा क्षेत्र राम नाम के संकीर्तन में भाव विभोर था। शक्ति नगर पार्क के सभी सदस्यों ने संकीर्तन का खूब आनंद लिया। इस अवसर पर आकाश मल्होत्रा, दीपक शर्मा, सनी दुआ, गौरव कोहली, कुलदीप मेहता, नीरज कोहली, बॉबी मेहता, विजय शर्मा, जतिन चोपड़ा, पुनीत चोपड़ा, अनिल कुमार, जगदीश शर्मा, अभिषेक शर्मा, अतुल राय, तापस प्रभु, आदित्य मग्गो, गोबिंद शर्मा, राघव, हनी, निकुंज, रजत भल्ला, मुनीश शर्मा, विपुल सिसोदिया, हर्ष शर्मा, यांकिल्ल कोहली, अश्विनी सेठी, विकास सहदेव, तापस प्रभु, जगन्नाथ प्रभु, शशिची दास, नवयुग दास, रोहिणी दास के साथ साथ महिलाए भी इस प्रभात फेरी में सम्मिलित हुई।

Share This
0
About Author

Social Disha Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *