जालंधर के रैनक बाजार में सरकारी स्कूल के सामने मार्किट में चप्पल का अड्डा लगाने युवक पड़ोसी दुकान पर काम करने वाले युवक ने भाई व साथी सहित पुरानी रंजिश को लेकर ईंट पत्थर और कट्टे से सिर पर हमला कर दिया। हमले के दौरान रैनक बाजार के रहने वाले रोकी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिवार ने अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां सिर में क्लाउड जमने कर डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है और परिवार ने लड़ाई की शिकायत थाना चार की पुलिस को दी। पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से रैनक सरकारी के स्कूल के पास रोकी और उसका भाई शिव चप्पल का अड्डा लगाते है। उनके अड्डे के साथ कपड़े की दुकान में दीपक नामक युवक काम काम करता है। आस पास के दुकानदारों ने बताया कि बीते दो सप्ताह पहले किसी बात को लेकर रोकी के भाई की शिव और दीपक ने साथ बहसबाजी हो गई थी। उस समय दोनो भाईयों ने दीपक पर हमला किया था फिर दोनों पक्षों का समझौता हो गया लेकिन दीपक मन में रंजिश रखी बैठा था। शनिवार शाम रोकी अकेला अड्डे पर काम कर रहा था कि दीपक गली से अपने भाई और साथियों सहित हाथ ईंट लेकर आया और उसने आते ही रोकी पर हमला करना शुरू कर दिया।

हमले के रोकी ने विरोध किया तो दीपक और उसके साथियों ने रोकी के सिर पर ईंट और कट्टों से हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद मार्केट में दहशत बनाने के लिए गालियाँ निकालते हुए फरार हो गए। रोकी को घायल हालत में इलाज के नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिर में पर हमला होने के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जिसकी शिकायत परिवार की और से थाना चार की पुलिस को दी गई। थाना चार के प्रभारी अनु ने बताया कि उनकी टीम को शिकायत मिली है और अस्पताल में बयान लेने के लिए गए थे लेकिन डाक्टरों ने उसे रोकी को अनफिट बताया है। पारिवारिक सदस्यों के साथ बीच हुई है और उनकी टीम जांच में जुटी हुई है। वह बनती कार्रवाई कर रहे है।

Share This
0
About Author

Social Disha Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *